हिन्दी सिनेमा के इतिहास में 24 मार्च 2020 रोहित
शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के लिए भी
याद की जा सकती थी। ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न’ और ‘सिम्बा’ की
सफलता के क्रम में यह उम्मीद की जा रही थी कि अजय देवगण, रणबीर सिंह और अक्षय
कुमार अभिनीत उससे आगे की यह पुलिस कथा 2020 में सुस्त चल रही इंडस्ट्री के लिए संजीवनी
होगी। फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां हो चुकी थी, ट्रेलर लांच हो चुके थे,
रोहित शेट्टी प्रमोशन में अपने तीनों स्टार के साथ लगे हुए थे। कोई शक नहीं कि यह
फिल्म 300 करोड से अधिक का व्यवसाय करने के लिए तैयार थी। लेकिन इंडस्ट्री की सारी
उम्मीदें धरी की धरी रह गई, अफसोस की यह 24 मार्च 2020 अब हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री
के सबसे बडे ल़ाकडाउन की शुरुआत के लिए इतिहास में दर्ज हो गई।
इसके पहले 21 मार्च को ही जब प्रधानमंत्री ने 14
घंटे के जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से, जिसमें
सिनेमा इंडस्ट्री भी शामिल थी, आग्रह किया तो उम्मीद की जाने लगी थी, कुछ बडे
निर्णय की पूर्वपीठिका हो सकती है यह। लेकिन ऐसा लाकडाउन, जो कभी देखा, न सुना गया
हो की उम्मीद तो शायद किसी को नहीं थी, सिनेमा इंडस्ट्री को भी नहीं। लाकडाउन के
ठीक पहले ‘बागी’ जैसी सफल सीरिज की तीसरी फिल्म ‘बागी3’ रिलीज
हुई थी, इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’, जिसे उन्होंने लंबी जानलेवा बीमारी से रिकवर होने के बाद पूरा किया
था, दोनों ही फिल्मों से अच्छे खासे व्यवसाय की उम्मीद थी। ‘बागी’ सीरिज
की पहली दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड से अधिक की कमाई की थी, लाकडाउन की अफरा
तफरी के बावजूद 5 दिनों में 97 करोड की कमाई इसके बडे बिजनेस का आज भी इशारा करती
है। ‘अंग्रेजी मीडियम’ तो सही से अपना खाता भी शुरु नहीं कर पाई।
पहला लाकडाउन 14 अप्रेल तक घोषित था, जाहिर था इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि इसके बाद सब पहले का तरह हो
जाएगा। इसी समय कार्तिक आर्यन ने लाकडाउन के प्रति
आमलोगों को सचेत करते हुए एक महत्वपूर्ण वीडियो जारी किया था। इसके बाद कई
अभिनेताओं ने उत्साह में अपने अपने वीडियो संदेश जारी किए। लेकिन उसके बाद लाकडाउन
2 और फिर 3 ने इंडस्ट्री के सारे उत्साह और उम्मीदों को कमजोर कर दिया। साल के
पहले दो महिने में लगभग 40 फिल्में रिलीज हुई थी, इसमें से सिर्फ एक फिल्म अजय
देवगण की ‘तान्हा जी’ लगभग 300 करोड के व्यवसाय के साथ हिट मानी गई,जबकि
बीते वर्ष 17 फिल्मों ने 100 करोड से अधिक की कमाई कर इंडस्ट्री की उम्मीदें बढा
दी थी। जाहिर है इंडस्ट्री इस वर्ष सफलता के लिए थोडी बेचैन थी। हिन्दी सिनेमा
इंडस्ट्री की स्थिति कमोबेश दिहाडी मजदूरों सी है। बातें यहां भले ही सौ करोड से
कम की नहीं होती हो, सच यही है कि इस सौ करोड के लिए इसे रोज कमाई करनी पडती है,
वह भी सौ पचास कर। देश भर में हरेक दिन हरेक दर्शक से आए पैसे से इसके लाभ हानि का
हिसाब तैयार होता है, इसीलिए एक दिन के लिए भी बाक्स आफिस का बंद हो जाना
इंडस्ट्री के लिए बडा धक्का होता है।
स्वभाविक है विषम से विषम परिस्थिति में भी
इंडस्ट्री इस नियति से बचने की कोशिश करती है। लेकिन यह भी सच है कि इस तरह का भले
ही नहीं, सिनेमा घरों का बंद होना और शूटिंग का ठप होना
इंडस्ट्री ने पहले भी देखे हैं। 2008 मे अपने पारिश्रमिक बढाने और सेवा शर्तों की
मांग को लेकर इंडस्ट्री में काम करने वाले लगभग डेढ लाख वर्कर जिनमें स्पाट
व्वाय,लाइटमैन,मेकअपमैन से लेकर एक्स्ट्रा कलाकार तक थे, हडताल पर चले गए थे, तो
कई दिनों तक फिल्मों और टेलिविजन धारावाहिकों की शूटिंग बंद हो गई थी। कहते हैं बीते
50 सालों में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे बडी हडताल थी वह।
ऐसा ही एक मौका 2009 में आया जब कमीशन की मांग को
लेकर मल्टीप्लेक्स मालिकों और प्रोड्यूसरों के बीच ठन गई थी। देश के अधिकांश
मल्टीप्लेक्स में नई रिलीज बंद हो गई थी। उस समय भी कल किसने देखा, जश्न और
न्यूयार्क जैसी फिल्मों की रिलीज टल गई थी। बंदी का एक स्वाद इंडस्ट्री ने 2018
में चखा, जब देश भर के कई राज्यों में स्थानीय निकायों को इंटरटेनमेंट टैक्स लगाने
का अधिकार दे दिया गया था। इसकेविरोध में कई राज्यों में तमाम सिनेमाघरों ने अपने शटर
गिरा दिए। इसी बंदी मे ठग्स आफ हिंदुस्तान जैसी कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढानी
पडी थी।लेकिन यह भी सच है यह लाकडाउन इन हडतालों या बंद से अलग है। व्यवसाय दोनों
में बाधित हुआ, लेकिन वह बंदी अपने नियंत्रण की थी, अपने अधिकार के लिए थी, अपनी
इच्छा से थी, यह बंदी किसी के नियंत्रण में नहीं, यह कब समाप्त होगा, किसी को पता
नहीं। समाप्त होगा, उसके बाद भी इंडस्ट्री पहले की तरह अपने ढर्रे पर लौट पाएगी, कुछ
भी किसी के भी सामने स्पष्ट नहीं। जाहिर है जैसे जैसे समय बीतता जा रहा,इंडस्ट्री
से जुडे लोगों के माथे पर लकीरें गहरी होती जा रही हैं।
इस लाकडाउन का इंडस्ट्री में सबसे सीधा नुक्शान
यदि किसी को झेलना पडा तो वे यहां के वर्कर हैं। वही स्पाट ब्वाय, लाइटमैन, कारपेंटर
से लेकर मेकअपमैन सहायक और एक्स्ट्रा तक। इनकी संख्या लाखों में हैं जिनके घर के
चुल्हे स्टूडियों में लाइट साउंड के बाद जलते हैं। यह जरुर है कि उनकी मदद के लिए
सलमान खान जैसे कई सितारे आगे आए, लेकिन मेहनताना की जगह मदद कभी नहीं ले सकती।
लाकडाउन के कारण सिनेमा घर भी बंद हैं, देश में सिनेमा घरों की कुल संख्या लगभग 9
हजार है, जिसमें 3 हजार के करीब मल्टी प्लेक्स हैं। अब इन सिनेमा घरों और
मल्टीप्लेक्स से जुडे कामगरों को देखें तो माना जाता है इनकी संख्या लगभग 5 लाख
होगी, जो आज अपने मालिक के रहम पर हैं। कल इनकी नौकरी रहेगी,या नहीं अपने भविष्य
से पीरी तरह अनिश्चित। यदि सिनेमा घरों पर आश्रित पार्किंग, काफी शाप,पापकार्न के
व्यवसाय से जुडे लोगों को भी जोड लें तो प्रभावितों की संख्या और भी बडी हो सकती
है। लाकडाउन का एक प्रभाव तो यह है,लेकिन इसे उस बडे प्रभाव के एक अंश के रुप में
देखा जाना चाहिए, जिससे उबरना इंडस्ट्री के लिए आसान नहीं होगा।
हिंदी सिनेमा की औसत कमाई महिने में 4 से 5 सौ
करोड तक की मानी जाती है। यदि ओवर सीज बिजनेस को जोड दें तो यह आंकडा और भी बडा हो
सकता है। अभीतक के अनुमान के अनुसार एक छोटी सी अनियोजित इंडस्ट्री के लिए हजार
करोड के नुक्शान की भरपाई आसान नहीं मानी जा सकती। रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी 100
करोड से अधिक की लागत से बनकर तैयार पडी है, इस तरह पूंजी का जाम होना व्यवसाय ही
नहीं, सिनेमा की रचनात्मकता के लिए धक्का होगा। आखिर जब तक पुरानी फिल्म सामने पडी
है, नई फिल्म पर कोई कैसे काम कर सकता, और
किस उम्मीद पर काम शुरु कर सकता है, इंडस्ट्री में वैसे भी पूंजी रोटेट होती है।
यदि मार्च,अप्रेल,मई की बात करें तो ‘सूर्यवंशी’ के अतिरिक्त एक और
महत्वपूर्ण फिल्म प्रतिक्षित थी कबीर खान की ‘83’, भारत
के क्रिकेट विश्व कप में विजय पर एक महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही यह,जिसमें रणबीर
सिंह ने कपिलदेव की भूमिका निभायी है। इसी के साथ यशराज फिल्म्स की ‘संदीप
और पिंकी फरार’,’हाथी मेरे साथी’ के रिलीज की तारीख
भी अप्रेल में तय मानी जा रही थी। इसी लाकडाउन के
दौरान अमिताभ बच्चन की ‘गुलाबो सिताबो’,अभिषेक बच्चन की ‘लूडो’,
जाह्न्वी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’ भी रिलीज होनी थी।
इसके अलावे भी कई फिल्में हैं जो अपनी पूरी पूंजी समेट कर लाकडाउन के इंतजार में
रुकी है। ऐसे में यह कहना मन को बहलाना ही होगा कि लाकडाउन खत्म होते ही हिंदी
सिनेमा अपने पुराने रौ में आ जाएगी।
लाकडाउन के कारण जहां फिल्मों की रिलीज रुकी, वहीं कई फिल्मों की शूटिंग भी कैंसिल करनी पडी। करण
जौहर की ऐतिहासिक कथानक पर बन रही ‘तख्त’ के लिए यूरोप में शिड्यूल तय था, अप्रेल
में शूटिंग शुरु होनी थी, जिसके लिए भव्य सेट
तक तैयार कर लिए गए थे। इस एक फिल्म की शूटिंग रुकने से इंडस्ट्री को 100 करोड तक
के नुक्शान की उम्मीद की जा सकती है।ऐतिहासिक सेट को हटाना और फिर बनाना,दोनों ही
बडे खर्च की मांग करते हैं। जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म ‘थलाइवी’ की
शूटिंग तमिलनाडु में शुरु हो गई थी,लेकिन अचानक सब समेट कर कंगना को मुंबई वापस
लौटना पडा। इस तरह की कई फिल्मों के प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के स्थगित हो
जाने से हो सकता है कई फिल्म इस घाटे से ऊबर ही नहीं सके, और प्रोजेक्ट बंद कर
देना पडे।
अब चिंता लाकडाउन से अधिक इसके भविष्य को लेकर हो
रही। क्या जब कभी भी लाकडाउन खत्म होगा,सिनेमा घर उसी तरह सक्रिय हो सकेंगे,शूटिंग
उसी तरह शुरु हो सकेगी। अभी की स्थिति से यह
स्पष्ट लग रहा है कि स्थिति को सामान्य होने में एक वर्ष से भी अधिक लग सकते हैं।
अभी लाकडाउन के बाद सिनेमाघर खोलने की अनुमति मिलेगी भी तो जाहिर है कई सारी
शर्तों के साथ, अब उतनी शर्तों के साथ कितने दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचने की जहमत
उठाएंगे, यह भी एक बडा सवाल है।सिनेमा कभी आवश्यक आवश्यकता तो रही नहीं कि लोग
मास्क,सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सिनेमाघर आने को तैयार
हों। आश्चर्य नहीं कि सिनेमा ने खतरे को भांपते हुए विकल्प ढूंढने की शुरुआत कर दी
है।
ईद का त्योहार जो आमतौर पर सलमान खान के लिए
सुरक्षित रहता है, इस साल भी ईद 22 मई को सलमान खान की ‘राधे’ की
रिलीज शिड्यूल थी,और सलमान की फिल्म का व्यवसाय हमेशा ही उम्मीद से अधिक रहता रहा
है। ‘राधे’ के 300 करोड से अधिक के व्यवसाय में कोई शक ही
नहीं किया जा सकता था,लेकिन अब बदलते हालात में इसके डिजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज की
खबरें आ रही हैं। 500 करोड की संभावना भले ही नहीं हो,माना
जा रहा है कि ‘राधे’ के लिए 300 करोड तक दिया जा सकता है, जो निश्चय ही सिनेमा के लिए एक बडे द्वार खोलने की संभावना को मजबूत
कर रहा। हो सकता है लाकडाउन के बाद रिलीज की प्रतीक्षा में कई रुकी हुई फिल्में
डिजीटल रिलीज के लिए तैयार हो सके।
जो फिल्में तैयार हैं उनके बारे में तो नहीं कहा
जा सकता, लेकिन सिनेमा देखने के साधन बदलेंगे तो उसके अनुसार सिनेमा को भी बदलना
ही होगा। ‘तख्त’ जैसी फिल्म जिस भव्यता के साथ 70 एम एम के लिए
बन सकती, डिजीटल के छोटे स्क्रीन में वह प्रभावहीन हो जा सकता है, ऐसे में सिनेमा
को भी वेबसीरिज की तरह अपने को छोटे स्क्रीन के अनुरुप बदलने की शुरुआत करनी
पडेगी। हालांकि सिनेमा के परदे पर जिस लार्जर दैन लाइफ को देखने की दर्शकों को आदत
लगी है,वह किस हद तक मोबाइल के 6 इंच के स्क्रीन पर स्वीकार्य होगी, देखना दिलचस्प
होगा। जैसा कि देखा जा रहा है यह भी यह सकता है कि सिनेमा का विकल्प वेबसिरीज में
ढूंढने की नई सिरे से इंडस्ट्री शुरुआत कर दे। आज यूं भी मनोज वाजपेई, पंकज
त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सेफ अली खान, इमरान हाशमी, विवेक ओबेराय, राधिका
आप्टे जैसे मेनस्ट्रीम कलाकार निःसंकोच वेबसीरिज में काम कर रहे हैं। अनुराग कश्यप
तो पहले ही डिजीटल को स्वीकार कर चुके, अब कबीर खान,शिरीष कुंदर,विक्रम भट्ट जैसे
सफल निर्देशक भी वेबसीरिज लेकर आ रहे हैं। जाहिर है नए माध्यम के लिए सिनेमा को
तैयार होने में अधिक मुश्किल नहीं हो सकती।
जिस तरह की शर्तों के साथ लाकडाउन समाप्त हो भी
रहे हैं, उससे यह भी स्पष्ट है कि सितारों को अपने फैंस से मिलने का लोभ पर सब्र
रखना पडेगा। अमिताभ बच्चन ने 1982 से जलसा पर हरेक रविवार अपने फैंस के सामने आने
की शुरुआत की थी, लेकिन कोरोना की गंभीरता को महसूस करते हुए 15 मार्च से ही आपने
फैंस से मिलना बंद कर दिया है। अमिताभ की ही तरह अब कोई भी स्टार अपने फैंस के
सामने आने का जोखिम नहीं उठा रहे। जाहिर है इससे फिल्मों के प्रमोशन के तरीके बदल
जाएंगे।अब सबकुछ वर्चुअल दुनिया में शिफ्ट हो जा सकता है। ट्वीटर पर ही फैंस से
बातें होगी और फेसबुक लाइव पर मुलाकातें। लेकिन इसका एक बडा नुक्शान यह होगा कि
सितारों के लाइव शो बंद हो जाएंगे,उनके इंटरनेशनल टूर और विभिन्न कार्यक्रमों में
शामिल होने भर से जो बडी फी उन्हें मिलती थी,वह पूरी तरह बंद हो जाएगी,जिससे अंततः
इंडस्ट्री ही प्रभावित होगी।
लाइव शो स्थगित होने से निश्चित रुप से सैक़डों
की संख्या में अवार्ड शो भी प्रभावित होंगे। लाकडाउन के ठीक पहले एक अवार्ड इवेंट
बगैर रियल दर्शकों के सिर्फ टेलीविजन कैमरे के लिए संपन्न हुआ।
एक और परिवर्तन जिसके लिए इंडस्ट्री और फैंस को
तैयार रहना चाहिए, फिल्म फेस्टिवल पूरी तरह बंद हो जा सकते हैं। क्योंकि फेस्टिवल
की परंपरा ही इंडस्ट्री से जुडे दुनियया भर के लोगों से मिलने के लिए शुरु की गई
थी,अब जब सबसे बडा खतरा मुलाकातों में ही हो तो कैसे फेस्टिवल हो सकते हैं।करोना
के कारण कांस फिल्म फेस्टिवल के भी रद्द होने की खबरें आ रही हैं।12 से 23 मई को
फ्रांस में इस फेस्टिवल का आयोजन प्रस्तित था। कहते हैं 52 साल के इतिहास में यह
पहली बार होगा जब कांस फेस्टिवल आयोजित नहीं होगा। 1939 में इस फेस्टिवल की शुरुआत
हुई थी,द्वितीय विश्व युद्ध के समय एक स्क्रीनिंग के बाद इसे रद्द करने का निर्णय
लिया गया था।1968 में कुछ फिल्मकारों के नेतृत्व में प्रदर्शन के कारण इसे एक
लप्ताह पहले समाप्त करना पडा था।
हालांकि यह भी सच है कि ये सारी कल्पना आज की स्थिति
की गंभीरता को देखते हुए की जा रही है। यह भी हो सकता है कि जिस तरह प्लेग और
विभिन्न महामिरियों पर दुनिया ने विजय पायी है,इस कोरोना पर भी हम विजय हासिल कर
लें,और एक सामान्य दुनिया एक बार फिर हमारे सामने हो।जिसमें सिनेमा भी हो, सितारे
भी हों, फैंस भी हो, लाइव शो भी, फेस्टिल भी, पापकार्न भी हो, कोल्डड्रिंक भी...।आमीन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें