शुक्रवार, 20 जुलाई 2012
समय की चुनौतियों के सामने असहाय
अपने समय में सफलता के पर्याय के रुप में जुबली कुमार के नाम से चर्चित राजेन्द्र कुमार का बंगला ‘आशिर्वाद राजेश’ खन्ना खरीद रहे होंगे, तो उन्हें शायद ही अहसास होगा कि सफलता का यही क्रम होता है, एक हाथ से निकलती है दूसरे में पहुच जाती है। कुछ वर्ष पहले आइफा के अवार्ड समारोह में अमिताभ बच्चन से लाइफ टाइम एचीवमेंट आवार्ड ग्रहण करते हुए उन्होने अपनी ही फिल्म‘दाग’के संवाद दुहराते हुए कहा था,जहां मैं हू,कल कोई और था,कल कोई और होगा।लेकिन अद्भुत संयोग की राजेश खन्ना वास्तविक जीवन में इस सच्चाई को कभी स्वीकार नहीं कर पाए। यदि वे यह स्वीकार कर पाते तो निश्चित रुप से आज उन्हें हम एक सुपर स्टार के साथ ,एक हिम्मती व्यक्ति के रुप में भी याद कर पाते। कह सकते हैं राजेश खन्ना ने जो चाहा सो पाया था, ऐसा संयोग वाकई काफी कम लोगों को नसीब हो पाता है। सिनेमा में लोकप्रियता के शिखर पर वे रहे,राजनीति में आए तो सांसद बने,अपने समय की सबसे चर्चित नायिका डिम्पल कापडिया से अपनी शर्तों पर शादी की। काबिल बेटियों के पिता बने और अक्षय कुमार जैसे दामाद का साथ मिला। बावजूद राजेश खन्ना अपने अंतिम दौर में हताश दिखते थे, तो यही कहा जा सकता है कि अपने आपको कभी भी वे रील लाइफ से अलग कर नहीं देख पाए। काफी कम लोग होते हैं जो अपने वास्तविक जीवन में भी एक्टिंग करते रह पाते हैं, राजेश खन्ना ये कर पाए थे। शायद इसीलिए उनकी मौत भी किसी सिनेमा के दृश्य की तरह ही हुई,एक लम्बे क्लाइमेक्स के साथ।
‘आनन्द’ फिल्म में अमिताभ बच्चन का बाबू मोशाय का कैरेक्टर यदि आज भी मुहावरे के रुप में याद किया जाता है तो उसकी श्रेय जाता है राजेश खन्ना को ,जिन्होंने अपनी अभिनय शैली और संवाद अदाय़गी से बाबू मोशाय को कालजयी पहचान दी। ‘आनंद’ उनके सशक्त अभिनय का एक प्रतीक भर नहीं है। यह व्यक्ति को जिंदगी से जूझने का एक सबक देती थी। निश्चित रुप से जिसे मानव यभ्यता के अंत तक याद रखना चाहेगा। लाइलाज बीमारी से पीडि़त,मौत को सामने देख कर भी जीवन से हार नहीं मानने वाले किरदार को राजेश खन्ना ने परदे पर जिस खूबी से साकार कर दिया था,किसी के लिए भी प्रेरक था वह, अफसोस राजेश खन्ना के लिए वह भूमिका प्रेरणा नहीं बन सकी। अच्छा लगता वास्तविक जिंदगी में भी उन्हे उसी रुप में याद कर पाते। लेकिन शायद जीवन और फिल्म कभी एक नहीं हो सकती।
ऋतिक रोशन की सफलता पर बात करते हुए उनके चाचा राजेश रोशन ने कहा था, यह पागलपन राजेश खन्ना के लिए थोडा ज्यादा ही था। यह जीवन की वास्तविकता है कि शिखर पर कोई भी व्यक्ति अधिक समय तक नहीं टिका रह सकता, एवरेस्ट पर आप ठहर नहीं सकते। जिंदगी का यह व्यवहारिक सच है राजेश खन्ना जिसके प्रतीक थे। सफलता का जो शिखर राजेश खन्ना ने हासिल किया था वह भी अकल्पनीय था, और जितने कम समय तक वे शिखर पर रहे वह भी अकल्पनीय लगता है। 1969 में ‘आराधना’के साथ हिन्दी सिनेमा के इस ध्रुवतारे का उदय होता है ,लेकिन मात्र 4 वर्षों के बाद 1973 में‘नमक हराम’के साथ ही इसकी चमक धूमिल पडने लगती है। और अमिताभ के उदय के साथ ही पलक झपकते हिन्दी सिनेमा इन्हें हाशिए पर कर देती है।
70 के दशक में फिल्म फेयर हरेक वर्ष य़ूनाईटेड प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर नए कलाकारों की खोज के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती थी।हिन्दी सिनेमा के केन्द्र तत्कालीन बम्बई से दूर अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को जन्में जतिन खन्ना ने परदे पर उतरने के सपने के साथ 1965 में इस प्रतियोगिता में आवेदन दिया, और चयन प्रक्रिया की यह ईमानदारी का ही प्रतीक था कि बगैर किसी फिल्मी बैकग्राउंड के वे चुन लिए गए। कहा जाता है फाइनल में दस हजार युवाओं के बीच इनका चयन हुआ था। आज परिवारों के बीच फंसी इंडस्ट्री को देख वाकई आश्चर्य होता है, क्या वाकई इतना लोकतांत्रिक था हिन्दी सिनेमा।प्रतियोगिता की घोषणा के अनुरुप इन्हें दो फिल्में भी मिल गई। पहली फिल्म ‘राज’ मिली , लेकिन प्रदर्शित हुई `आखिरी खत` । चेतन आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिट भले ही नहीं हुई,आस्कर में जरुर पहुंच गई। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ अभिनय को बतौर करियर चुनने वाले 24 वर्षीय राजेश खन्ना की शुरुआत दमदार रही।1966 में ‘राज’, ‘बहारों के सपने’ और ‘औरत’ के रूप में उनकी कई फिल्में आई। अपने समय की बडी नायिकाओं का साथ भी मिला । उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भले नहीं मिल सकी, लेकिन फिल्मकारों को उनके विलक्षण लुक संभावनाएं जरुर दिखने लगी। शायद समय को प्रतीक्षा वर्ष 1969 की थी,राजेश खन्ना की दोहरी भूमिका वाली संवेदनशील फिल्म `आराधना` आयी और एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे राजेश खन्ना के कैरियर ने जब उडान भरी तो इतिहास बन गया। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार मान लिए गए राजेश खन्ना।
अब समय राजेश खन्ना का था। फिल्मों से उनका जुडना सफलता की गारंटी माना जाने लगा था। जी.पीं सिप्पी जैसे फिल्मकार की फिल्म ‘अंदाज’ शम्मी कपूर हेमा मालिनी के बावजूद राजेश खन्ना की अतिथी भूमिका के लिए हिट मानी जाती थी । कहा जाता है राजेश खन्ना के मरने के दृश्य में लडकियां बेहोश होकर गिर जाया करती थी। 1970 से 1973 तक तक हरेक वर्ष राजेश खन्ना ने तकरीबन आधी दर्जन हिट फिल्में दी। यह हिट, आज के हिट से किस कदर अलग था यह इसी से समझा जा सकता है कि आज फिल्में ढाई दिन में हिट हो जाती जबकि उस समय हिट होने का मतलब कम से कम फिल्मों का 25 हफ्ते चलना जरुरी माना जाता था। कोई प्रमोशन गिमिक्स नहीं, फिल्में फिल्मकार के बताने से नहीं ,दर्शकों के पसंद करने पर हिट होती थी। जाहिर है राजेश खन्ना की फिल्में हिट हो रहीं थी तो उसका अर्थ था कि राजेश खन्ना को दर्शक पसंद कर रहे थे।
राजेश खन्ना से शायद सबसे भूल यहीं हुई, दर्शक राजेश खन्ना को नहीं उनके अभीनीत पात्र को पसंद कर रहे हैं,राजेश खन्ना के लिए यह स्वीकार करना मुश्किल था। लेकिन सच यही था। राजेश की सफलता का सबसे बडा कारण था कि हिन्दी सिनेमा में पहली बार उन्होंने मध्य वर्ग को साकार किया था । दो रास्ते, दुश्मन ,सफर, अमर प्रेम जैसी उस दैर की उनकी सभी फिल्मों में वे एक ऐसे मध्यवर्ग युवा की भूमिका में दिखते थे,जो समाज को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटा है,बगैर समाज के नियमों को चुनौती देते हुए। महिलाएं उनमें नेक्स्ट डोर व्वाय को देखा करती थी। वे उनमें अपने प्रेमी,अपने भाई,अपने बेटे को देखा करती थी। मुझे याद है पहली बार मेरे चाचा खासतौर पर मुझे लेकर अपना देश देखने गए थे, कारण बस इतना था कि उस फिल्म में चाचा भचीजे पर एक गाना फिल्माया गया था, रोना कभी नहीं रोना....यह एक व्यक्ति या एक फिल्म की बात नहीं ,राजेश खन्ना की फिल्मों में दिखता पारिवारिक सरोकार दर्शकों को आमंत्रित करता था।याद कर सकते हैं अपने ढलान के दिनों में राजेश खन्ना ने भले ही ‘वफा’ और ‘रेड रोज’ जैसी फिल्मों में काम किया हो, उनके फिल्मोग्राफ में व्यस्क फिल्में ढूंढनी मुश्किल है। वे परदे पर पारिवारिक दिखते थे, गौरतलब है कि उस दौर में सितारों के निजी जीवन में घुसपैठ करने वाला टेलीविजन नहीं था,जाहिर था दर्शक अपने सितारों से सिर्फ उनकी फिल्मों से ही रु ब रु हो पाते थे।देखते देखते परदे का स्नेहिल,सामाजिक चरित्र राजेश खन्ना के रुप में दर्शकों के दिलोदिमाग पर काबिज होता चला गया।
राजेश की सफलता कभी अवार्डों की मोहताज नहीं रहा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उस समय भी थे,लेकिन शायद न तो कभी राजेश खन्ना ने उसके लिए चिन्ता की और न ही जूरी कभी राजेश की लोकप्रियता के दवाब में आई। अपने पूरे कैरियर में उन्हें मात्र तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा सका। 1970 में बनी फिल्म `सच्चा झूठा` के लिए उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। लेकिन सफलता का यही आत्म विश्वास राजेश खन्ना को तब भारी पडने लगा जब नई चुनौतियों के सामने वे लाचार से दिखने लगे।न तो बदलते समय के साथ वे नई भूमिकाओं के लिए तैयार हो रहे थे, नही अपने अभिनय को विस्तार देने के लिए ।उनके लगता था दर्शक उनकी मजबूरी नहीं, वे दर्शकों की मजबूरी हैँ।
राजेश खन्ना समय को रोक लेना चाहते थे,जो असंभव था। जाहिर है न तो वे अपनी गुमनामी झेल सके, नही उससे उबरने की कोशिश कर सके। ये सब याद करने का शायद यह अवसर न हो, लेकिन याद करना इसलिए जरुरी है कि कलाकारों को सितारों का दर्जा देते हुए हम याद रख सकें कि वे भी हमारी तरह इन्सान हैं,वे भी उन्हीं अहसासों से गुजरते हैं,जिससे कोई भी आम इन्सान गुजरता है।लेकिन इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि जाते जाते भी आनंद हमारे लिए एक सबक छोड गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुन्दर आलेख |
जवाब देंहटाएं